Site icon Angel Academy

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ]नेशनल करियर सर्विस पोर्टल: National Career Service Portal Online Registration And Login

पोर्टल का नाम National Career Service Portal
पोर्टल की शुरुआत 20 जुलाई 2015
उद्देस्य बेरोजगार लोगो को नौकरी प्रदान करना
आधारिक वेबसाइट https://www.ncs.gov.in
आवेदन की आखिरी तारिक जारी नहीं

National Career Service Portal

आपको बता दें कि नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर बेरोजगार युवा पंजीकरण कराकर नौकरी पा सकते हैं। दोस्तों, आप न केवल कैरियर सर्विस पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, बल्कि एक कंपनी में एक कार्यकर्ता के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आप कैरियर सेवा पोर्टल पर अपने व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। कैरियर सेवा पोर्टल पर आवेदन करना बहुत महत्वपूर्ण है, दोस्तों, यदि आप कैरियर सेवा पोर्टल पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हमने ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी है और नीचे जाकर पढ़ने के लिए।

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल का मुख्य उद्देस्य

राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल का मुख्य उद्देस्य यह है की आज के समय में नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है जिसके वजह से बेरोजगारी बढ़ गई है इस कारण को देखते हुए राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल की शुरुआत की है राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल के तहत सरकार बेरोजगार लोगो को नौकरी प्रदान करेगी | इस पोर्टल में सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी दोनों उपलब्ध है | राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल में लोगो को ट्रेनिंग भी प्राप्त कराई जाती है |

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के लाभ

  • राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल के अंतर्गत बेरोजगार लोग आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सकते है
  • राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल में अगर आप आवेदन करते हो तो आपके आवेदन का कोई गलत इस्तमाल न करे तो उसके लिए आवेदन को आधारकार्ड से लिंक करवाया जाता है इस पोर्टल में आवेदनकर्ता अपनी इच्छा के अनुसार ट्रेनिंग को चुन सकता है | इस पोर्टल के तहत आवेदक को करियर काउंसलिंग की सुविधा प्राप्त कराई जाती है |
  • अगर आप इस पोर्टल पर आवेदन करना चाहते हो तो आप पोर्टल की आधारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हो |
  • राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल पर प्राइवेट और सार्वजनिक क्षेत्र के नियोक्ताओं को भी सम्मलित किया है |

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल में लागु की गई सुविधा

  • नौकरी आवेदक
  • नियोक्ता
  • स्थानीय सेवा प्रदाता
  • करियर केंद्र
  • सलाहकार
  • ट्रेनिंग संस्थान
  • प्लेसमेंट संगठन
  • सरकारी विभाग
  • रिपोर्ट व दस्तावेज

राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन ?

  • अगर आप राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको इन चरणों का पालन करना होगा |
  • दोस्तों आपको सबसे पहले एनसीएस की आधारिक वेबसाइट https://www.ncs.gov.in पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ईमेल आईडीई का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आपको ईमेल आईडीई भरनी होगी और पासवर्ड भी डालना होगा उसके बाद लॉगिन करना होगा |
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा आपको उस पेज पर नई रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन टाइप पर क्लिक करके सेलेक्ट करना होगा |
  • उसके बाद आपको सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी |
  • बाद आपको फॉर्म को भरना होगा | फॉर्म में सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भर कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे |
  • इस प्रकार आपके राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

पोर्टल पर नौकरी ढूढ़ने की प्रकिया ?

  • दोस्तों आपको सबसे पहले एनसीएस की आधारिक वेबसाइटhttps://www.ncs.gov.in पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लोकल सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा आपको उस पेज पर पार्टिसिपेट इन जॉब फेयर एंड इवेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने जॉब्स की लिस्ट और इवेंट्स की सूचि खुल जाएगी |उसकी बाद आप अपनी इच्छा के अनुसार जॉब पर क्लिक कर दे |
  • करने के बाद उसमे सारी जानकारी भर कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे |

The National Career Service (NCS) Portal is an initiative by the Ministry of Labour & Employment, Government of India, designed to provide a range of employment-related services to job seekers, employers, and other stakeholders.


📝 How to Register on the NCS Portal

  1. Visit the Official Website:

    • Go to the NCS Portal.

  2. Initiate Registration:

    • Click on the “New User? Sign Up” button located in the login section.

  3. Select User Type:

    • Choose your role from options like Jobseeker, Employer, Skill Provider, etc

  4. Fill in Personal Details:

    • Provide necessary information such as:

      • Full Name

      • Date of Birth

      • Gender

      • State and District

      • Educational Qualifications

      • Contact Details (Mobile Number and Email ID)

      • Unique Identification (e.g., Aadhaar, PAN, Voter ID)

  5. Create Login Credentials:

    • Set a username and a strong password (minimum 8 characters, including at least one alphabet, one number, and one special character).

  6. Agree to Terms and Conditions:

    • Check the box to accept the portal’s terms and conditions.

  7. Submit Registration:

    • Click on the “Submit” button to complete the registration process.

  8. Verify Contact Information:

    • Enter the OTP sent to your registered mobile number and email ID to verify and activate your account.


🔐 How to Login to the NCS Portal

  1. Access the Login Page:

    • Navigate to the

  2. Enter Credentials:

    • Input your registered Username and Password.

  3. Sign In:

    • Click on the “Sign In” button to access your dashboard.


🌟 Key Features of the NCS Portal

  • Job Search: Browse and apply for jobs across various sectors and locations.

  • Career Counseling: Access guidance services to make informed career choices.

  • Skill Development: Find information on training programs to enhance your skills.

  • Job Fairs: Participate in employment fairs and events organized through the portal.

  • Resume Building: Create and manage your professional profile for potential employers.


For a visual guide on the registration process, you can watch the following tutorial:

If you need assistance in Hindi or any other regional language, feel free to ask!