अपने फ़ोन में आधारकार्ड डाउनलोड करे ? आधारकार्ड डाउनलोड करे घर बैठे 2025 |

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको इस लेख द्वारा बताएँगे -अपने फ़ोन में आधारकार्ड डाउनलोड करे के बारे में | eaadhaar.uidai.gov.in सरकार द्वारा आधारकार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है | अब आप घर बैठे इस वेबसाइट के द्वारा eaadhaar.uidai.gov.in फ़ोन में E-Aadhar Card डाउनलोड कर सकते हो | डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया है | भारत के कई  स्थाई  निवासियों  ने जिन लोगो ने E-Aadhar Cardके लिए आवेदन किया है और उनके आधारकार्ड अभी तक नहीं बनने है या उनके आधारकार्ड कही खो गए है तो वह लोग परेशान न हो सरकार ने वक पोर्टल को लागु किया है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन E-Aadhar Card डाउनलोड कर सकते हो और अपने आधारकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो | हमने निचे ऑनलाइन E-Aadhar Card कैसे डाउनलोड करे उसकी प्रक्रिया हमने निचे दी है आप निचे जाकर पढ़ ले

आधारकार्ड के द्वारा इ आधारकार्ड को डाउनलोड कैसे करे ?

  • दोस्तों अगर आप आधार कार्ड नंबर के साथ भी अपने फ़ोन में आधारकार्ड डाउनलोड करे को डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको हमारे इन चरणों का पालन करना होगा |दोस्तों आपको सबसे पहले भारत सरकार की UIDAI की https://uidai.gov.inआधारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा आपको उस पेज में HAVE  के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधारकार्ड  डालना होगा
  • उसके बाद आपको रेकॉप्टचा कोड  भरना होगा  उसके बाद आपको send otp पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर  opt आएगा आपको otp भरना होगा
  • उसके बाद आपको enter otp पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आपको Verify And Download’ के विकल्प पर क्लिक करना
  • इस प्रकार आधारकार्ड डाउनलोड हो जायेगा |

बिलकुल! आप अपने फोन में घर बैठे आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, वो भी 100% सरकारी वेबसाइट से — बिल्कुल फ्री में।

यहाँ मैं आपको स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बता रहा हूँ 👇


📲 अपने फ़ोन में आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (2025 अपडेटेड तरीका)

ज़रूरी चीजें:

  • आधार नंबर या VID (Virtual ID)

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (OTP आएगा)

  • इंटरनेट कनेक्शन


🪪 स्टेप 1: UIDAI वेबसाइट पर जाएं

👉 वेबसाइट लिंक: https://myaadhaar.uidai.gov.in


🪪 स्टेप 2: “Download Aadhaar” ऑप्शन चुनें

  1. “My Aadhaar” टैब पर क्लिक करें

  2. “Download Aadhaar” या सीधा यह लिंक पर जाएं


🪪 स्टेप 3: जानकारी भरें

  • आधार नंबर / VID / Enrolment ID दर्ज करें

  • Captcha भरें

  • “Send OTP” पर क्लिक करें

  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को भरें


🪪 स्टेप 4: e-Aadhaar डाउनलोड करें

  • OTP डालने के बाद, आपको PDF फ़ाइल मिलेगी जिसमें आपका आधार कार्ड होगा।

  • यह PDF पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होती है।

🔒 e-Aadhaar PDF का पासवर्ड क्या होगा?
➡️ पहला चार अक्षर आपके नाम के कैपिटल लेटर में + जन्म का साल
उदाहरण:
नाम – Rahul, जन्म – 1995
तो पासवर्ड होगा: RAHU1995


📲 mAadhaar App से भी डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. mAadhaar App को Play Store से डाउनलोड करें

  2. अपना प्रोफ़ाइल बनाएं

  3. “Download Aadhaar” सेक्शन में जाएं

  4. वही स्टेप्स फॉलो करें


📌 ध्यान दें:

  • आधार डाउनलोड तभी होगा जब आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो

  • अगर लिंक नहीं है, तो आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा


🎯 FAQs:

Q. क्या आधार कार्ड मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद मान्य होता है?
✅ हाँ, e-Aadhaar वैध होता है और इसे प्रिंट करवाया जा सकता है।

Q. क्या मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है ऑनलाइन?
❌ नहीं, इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ेगा।


अगर आप चाहें, तो मैं आपको स्क्रीनशॉट गाइड या हिंदी PDF गाइड भी बना कर दे सकता हूँ। बताइए

Leave a Comment

error: