हरियाणा जन सहायक मोबाइल अप्प – HARIYANA JAN SHAYAK HELP ME APP

हरियाणा जन सहायक मोबाइल अप्प 2023

जन सहायक अप्प के द्वारा गरीब,मजदूर लोगो को वित्तीय सहायता ,सिलेंडर खाद्य पदार्थ उनकी जरुरत की चीजे पहुचाई जाएगी | लॉक डाउन के चलते मजदूर लोगो के पास खाने के लिए अनाज तक भी नहीं जिसके कारण उन्हें भूखा ही रहना पड़ता है इस कारण को देखकर मुख्यमंत्री ने हरियाणा जन सहायक अप्प की शुरुआत की है इस हरियाणा जन सहायक अप्प के द्वारा गरीब लोग एम्बुलेंस भी मँगवा सकते है , पास भी बनवा सकते है वह राशन के लिए भी आवेदन कर सकते है और इस अप्प के द्वारा उन्हें पूरी तरीके से सहायता प्रदान की जाएगी

हरियाणा जन सहायक मोबाइल अप्प से लाभ

  • गरीब लोगो को खाध पदार्थ गेहू ,चावल दाल आदि प्रदान की जाएगी
  • इस अप्प के तहत गरीब लोगो को सरकार 30 जून तक राशन प्रदान करेगी
  •  गरीब लोग घर बैठे जरुरत समान मंगवा सकते है
  • इस अप्प के अंतर्गत होम डिलेवरी की जाएगी

हरियाणा जन सहायक मोबाइल अप्प को इनस्टॉल कैसे करे ?

  • आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर अप्प पर हरियाणा जन सहायक अप्प को सर्च करना होगा
  • डाउनलोड करने के बाद आपको अप्प को खोलना होगा
  • अप्प को बाद अपनी भाषा चुन्नी होगी
  • आपके सामने नया पेज खुल जायेगा
  • उस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा
  • नंबर भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
  • उसे अप्प में भरना होगा OTP भरने के बाद
  • आपको SUBMIT बटन पर क्लिक करना होगा

Leave a Comment

error: