Jharkhand Ration Card Status – यदि आप झारखण्ड के निवासी है तथा आप अपने राशन की स्तिथि की ऑनलाइन जाँच करना चाहते है तो आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से विस्तार से बताएँगे की कैसे आप Jharkhand Ration Card Status ऑनलाइन देख सकते है।
Contents
Jharkhand Ration Card Status
झारखण्ड राशन कार्ड के महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसका उपयोग आप हर जरुरी कार्य में कर सकते है। राशन कार्ड को अधिकारिक रूप से राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा गरीब परिवारों के लिए जारी किया जाता है। ताकि वह न्यूनतम मूल्य पर आसानी से अनाज की प्राप्ति कर सके।
झारखण्ड राशन कार्ड के क्या लाभ है ?
- राशन कार्ड की मदद से आप राशन की दुकान से न्यूनतम मूल्य पर राशन की प्राप्ति कर सकते है जिसमें आपको गेहूँ, चावल, चीनी आदि मिलता है
- राशन का उपयोग आप अपने विभिन्न प्रकार के कार्यों में भी कर सकते है जैसेकि किसी नौकरी के लिए आवेदन करना हो तो आप राशन कार्ड का उपयोग निवास के प्रमाण के रूप में कर सकते है
- राशन की मदद से ही आप राज्य सरकार द्वारा समय – समय पर लागू की जाने वाली कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है क्योंकि विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने हेतु आपको राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है
Jharkhand Ration Card Status 2025 ऑनलाइन कैसे चेक करें ?
यदि आप झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित बातों का पालन करना होगा जैसे की-
Jharkhand Ration Card Status ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले झारखण्ड खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
झारखण्ड खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको ऑनलाइन सेवा > आवेदन की स्तिथि के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते है
आवेदन की स्तिथि के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको स्क्रीन पर दिख रहे सभी विकल्पों को सही से भरकर नीचे दिख रहे Check Status के बटन पर क्लिक करना होगा
क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी खुल जाएगी जिसे आप ध्यान से पढ़ सकते है
झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?
यदि आप झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इसकेलिए नीचे लिखी बातों का पालन करना होगा जैसे की –
राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे आहार झारखण्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा
डाउनलोड के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे दिए गए तीनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा
राशन कार्ड फॉर्म :-
झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे खोजें ?
झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन खोजनें के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको कार्डधारक > अपना राशनकार्ड खोजें के लिंक पर क्लिक करना होगा जैसाकि की नीचे चित्र में दिखाया गया है
इसके बाद आपके समाने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सभी जरुरी विकल्पों को भरकर नीचे दिख रहे Submit के बटन पर क्लिक करना होगा
अधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करें
राशन कार्ड खोजें – यहाँ क्लिक करें
राशन कार्ड स्टेटस – यहाँ चेक करें
If you have applied for a ration card in Jharkhand and wish to check its status, you can do so online through the official portal.
📝 How to Check Jharkhand Ration Card Status Online
-
Visit the official Jharkhand Ration Card Management System portal:
-
On the page, you will find the “ERCMS SEARCH DETAILS” section.
-
Enter either your Ration Card Number or Acknowledgement Number in the respective field.
-
Click on the Search button.
-
Your ration card application status will be displayed on the screen.
📞 Helpline
If you encounter any issues or need assistance, you can contact the Department of Food, Public Distribution & Consumer Affairs, Government of Jharkhand at their helpline number:
📞 1800 345 6598
For more information and services related to ration cards in Jharkhand, you can also visit the Aahar Jharkhand official website.
If you need further assistance or have other queries, feel free to ask!