Site icon Angel Academy

MP Online KIOSK ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉग इन करें

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई MP Online KIOSK एक कल्याणकारी पहल है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग विभिन्न प्रकार की सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते है। आज हम आपको अपने इस लेख में विस्तारपूर्वक बताने की कोशिश करेंगे। जिसके माध्यम से आप MP Online KIOSK Portal पर मौजूद सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सके।

Contents

MP Online KIOSK

MP Online KIOSK पोर्टल राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ई-गवर्नेंस पहल है। इस पोर्टल पर राज्य के निवासी मध्य प्रदेश की सभी सरकारी सेवाओं का ऑनलाइन आनंद ले सकते है। हम आपको बताना चाहते है की मध्य प्रदेश में ऐसे युवाओं की संख्या काफी अधिक है जो शिक्षित है तो लेकिन रोजगार की प्रप्ति कर पाने में असमर्थ है। लेकिन अब राज्य के किसी भी बेरोजगार युवा को परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि इस पोर्टल पर स्वयं के रोजगार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इस MP Online KIOSK पोर्टल की सहायता से आप घर बैठे-बैठे 350 से अधिक तहसीलों में राज्य के 51 जिलों में मौजूद सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है। इसकेलिए आपको किसी भी अन्य सरकारी कार्यालय जाने की कोई जरूरत नही है।

MP Online KIOSK ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

मध्य प्रदेश की राज्य सरकार इस MP Online KIOSK को आईटी कंसल्टेंसी फर्म टीसीएस के साथ मिलकर सुचारू रूप से चला रही है। इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से राज्य के सभी नागरिकों तक सभी ऑनलाइन सेवा पहुँचाई जाएगी। इतना ही नही राज्य सरकार ने नागरिकों के लिए 28 हजार से अधिक कियोस्क स्थापित किए है।

यदि आप एमपी कियोस्क खोलना चाहते है तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। क्योंकि राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क

इस ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल के शुरू होने से पहले यदि राज्य के किसी नागरिक को मध्य प्रदेश की किसी सरकारी सेवा का लाभ उठाना होता था तो उन्हें कई दिन तक सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब उन्हें इसकेलिए परेशान होने की कोई जरूरत नही है। क्योंकि राज्य के आम नागरिक आसानी से मध्य प्रदेश की विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

MP Online KIOSK Login

राज्य के नागरिक एमपी सरकार की विभिन्न प्रकार की सेवाओं का नि:शुल्क ही आनंद ले सकते है। यदि कोई बेरोजगार युवा रोजगार की प्राप्ति करना चाहता है तो वह MP Online KIOSK Registration फॉर्म भर सकते है। परन्तु आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको एमपी ऑनलाइन कियोस्क खोलने के लिए दिशा निर्देश, और शर्तो को ध्यानपूर्वक पढना होगा।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क रोजगार पोर्टल

बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी राज्य में ऐसे युवाओं की संख्या अच्छी खासी है तो अभी तक रोजगार की प्रप्ति नही कर पायें है। बेरोजगारी के चलते उन्हें अपना जीवनयापन करने में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन वह सभी बेरोजगार युवा MP Online KIOSK की मदद से स्वयं का रोजगार खोल सकते है।

MP Online KIOSK भुगतान राशि

यदि आप एमपी कियोस्क के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको पंजीकरण हेतु फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन भुगतान के लिए MP Online KIOSK विभिन्न -विभिन्न प्रकार के शुल्क को निर्धारित किया गया है। यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो आपको इसकेलिए 3,000/- रूपये की धनराशि का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो आपको इसकेलिए केवल 1,000/- रूपये की धनराशि का भुगतान करना होगा। आप ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से हर महीने 15 से लेकर 20 हजार रूपये की रकम कम सकते है।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क हेतु जरूरी चीजें

MP Online KIOSK से जुड़ें कुछ महत्वपूर्ण तथ्य व विशेषता

MP Online KIOSK हेतु जरुरी दस्तावेज़ व पात्रता

एमपी कियोस्क हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप एमपी कियोस्क के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित बातों का पालन करना होगा जैसे की :-

MP Online KIOSK की स्थिति कैसे जांचे ?

एमपी ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर भुगतान की स्थिति कैसे जांचे ?

MP Online KIOSK Application फॉर्म का प्रिंट कैसे निकालें ?

नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप आसानी से अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल सकते है जैसे की :-

एमपी कियोस्क के पुन: भुगतान का सत्यापन कैसे करें ?

मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें ?

MP Online KIOSK शिकायत पत्र की स्थिति कैसे जांचे ?

एमपी कियोस्क ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर