मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई MP Online KIOSK एक कल्याणकारी पहल है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग विभिन्न प्रकार की सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते है। आज हम आपको अपने इस लेख में विस्तारपूर्वक बताने की कोशिश करेंगे। जिसके माध्यम से आप MP Online KIOSK Portal पर मौजूद सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सके।
Contents
- 1 MP Online KIOSK
- 1.1 MP Online KIOSK ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
- 1.1.1 मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क
- 1.1.2 MP Online KIOSK Login
- 1.1.3 एमपी ऑनलाइन कियोस्क रोजगार पोर्टल
- 1.1.4 MP Online KIOSK भुगतान राशि
- 1.1.5 एमपी ऑनलाइन कियोस्क हेतु जरूरी चीजें
- 1.1.6 MP Online KIOSK से जुड़ें कुछ महत्वपूर्ण तथ्य व विशेषता
- 1.1.7 MP Online KIOSK हेतु जरुरी दस्तावेज़ व पात्रता
- 1.1.8 एमपी कियोस्क हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- 1.1.9 MP Online KIOSK की स्थिति कैसे जांचे ?
- 1.1.10 एमपी ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर भुगतान की स्थिति कैसे जांचे ?
- 1.1.11 MP Online KIOSK Application फॉर्म का प्रिंट कैसे निकालें ?
- 1.1.12 एमपी कियोस्क के पुन: भुगतान का सत्यापन कैसे करें ?
- 1.1.13 मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें ?
- 1.1.14 MP Online KIOSK शिकायत पत्र की स्थिति कैसे जांचे ?
- 1.1.15 एमपी कियोस्क ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर
- 1.1 MP Online KIOSK ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
MP Online KIOSK
MP Online KIOSK पोर्टल राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ई-गवर्नेंस पहल है। इस पोर्टल पर राज्य के निवासी मध्य प्रदेश की सभी सरकारी सेवाओं का ऑनलाइन आनंद ले सकते है। हम आपको बताना चाहते है की मध्य प्रदेश में ऐसे युवाओं की संख्या काफी अधिक है जो शिक्षित है तो लेकिन रोजगार की प्रप्ति कर पाने में असमर्थ है। लेकिन अब राज्य के किसी भी बेरोजगार युवा को परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि इस पोर्टल पर स्वयं के रोजगार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस MP Online KIOSK पोर्टल की सहायता से आप घर बैठे-बैठे 350 से अधिक तहसीलों में राज्य के 51 जिलों में मौजूद सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है। इसकेलिए आपको किसी भी अन्य सरकारी कार्यालय जाने की कोई जरूरत नही है।
MP Online KIOSK ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
मध्य प्रदेश की राज्य सरकार इस MP Online KIOSK को आईटी कंसल्टेंसी फर्म टीसीएस के साथ मिलकर सुचारू रूप से चला रही है। इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से राज्य के सभी नागरिकों तक सभी ऑनलाइन सेवा पहुँचाई जाएगी। इतना ही नही राज्य सरकार ने नागरिकों के लिए 28 हजार से अधिक कियोस्क स्थापित किए है।
यदि आप एमपी कियोस्क खोलना चाहते है तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। क्योंकि राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।
मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क
इस ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल के शुरू होने से पहले यदि राज्य के किसी नागरिक को मध्य प्रदेश की किसी सरकारी सेवा का लाभ उठाना होता था तो उन्हें कई दिन तक सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब उन्हें इसकेलिए परेशान होने की कोई जरूरत नही है। क्योंकि राज्य के आम नागरिक आसानी से मध्य प्रदेश की विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
MP Online KIOSK Login
राज्य के नागरिक एमपी सरकार की विभिन्न प्रकार की सेवाओं का नि:शुल्क ही आनंद ले सकते है। यदि कोई बेरोजगार युवा रोजगार की प्राप्ति करना चाहता है तो वह MP Online KIOSK Registration फॉर्म भर सकते है। परन्तु आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको एमपी ऑनलाइन कियोस्क खोलने के लिए दिशा निर्देश, और शर्तो को ध्यानपूर्वक पढना होगा।
एमपी ऑनलाइन कियोस्क रोजगार पोर्टल
बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी राज्य में ऐसे युवाओं की संख्या अच्छी खासी है तो अभी तक रोजगार की प्रप्ति नही कर पायें है। बेरोजगारी के चलते उन्हें अपना जीवनयापन करने में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन वह सभी बेरोजगार युवा MP Online KIOSK की मदद से स्वयं का रोजगार खोल सकते है।
MP Online KIOSK भुगतान राशि
यदि आप एमपी कियोस्क के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको पंजीकरण हेतु फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन भुगतान के लिए MP Online KIOSK विभिन्न -विभिन्न प्रकार के शुल्क को निर्धारित किया गया है। यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो आपको इसकेलिए 3,000/- रूपये की धनराशि का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो आपको इसकेलिए केवल 1,000/- रूपये की धनराशि का भुगतान करना होगा। आप ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से हर महीने 15 से लेकर 20 हजार रूपये की रकम कम सकते है।
एमपी ऑनलाइन कियोस्क हेतु जरूरी चीजें
- कंप्यूटर सेटअप
- प्रिंटर
- स्कैनर
- इंटरनेट कनेक्शन
MP Online KIOSK से जुड़ें कुछ महत्वपूर्ण तथ्य व विशेषता
- आप इस ऑनलाइन कियोस्क के आवेदन करके स्वयं का बिसनेस शुरू कर सकते है।
- राज्य सरकार ने MP Online KIOSK को 350 से अधिक तहसीलों में राज्य के सभी 51 जिलों में उपस्थिति किया है। ताकि राज्य के आम नागरिक आसानी से घर बैठकर ही विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सके।
- लोगों तक आसानी से सभी सरकारी सेवा पहुँच सके। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने कुल 28 हजार कियोस्क को शुरू किया है।
- यदि कोई व्यक्ति इस सरकारी सेवा का लाभ लेना चाहते है तो वह इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
MP Online KIOSK हेतु जरुरी दस्तावेज़ व पात्रता
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदक कम से कम हाई स्कूल पास होना भी अनिवार्य है
- आधार कार्ड व पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- दुकान की स्थापना का पंजीकरण प्रमाण पत्र
- इ मेल आईडी और मोबाइल नंबर
- दुकान के कागज़ात
- दुकान का बिजली का बिल
एमपी कियोस्क हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
यदि आप एमपी कियोस्क के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित बातों का पालन करना होगा जैसे की :-
- मध्य प्रदेश कियोस्क के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहे कियोस्क हेतु आवेदन के आप्शन पर क्लिक करना होगा
- साथ ही साथ आपको इस पेज पर कुछ दिशा निर्देश दिए हुए है जिनको आपको ध्यानपूर्वक पढना होगा
- जिसके बाद आपको नीचे दिख रहे Verify के बटन पर क्लिक करना होगा
- वेरीफाई के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा
MP Online KIOSK की स्थिति कैसे जांचे ?
- अपने आवेदन पत्र की ऑनलाइन स्थिति जांचने के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको एप्लीकेशन स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर भरकर नीचे दिख रहे Get Status के बटन पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र जुड़ीं सभी प्रकार की जानकारी आ जाएगी
एमपी ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर भुगतान की स्थिति कैसे जांचे ?
- यदि आप अपने आवेदन पत्र के भुगतान की स्थिति जाँचना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको For Kiosk / Citizen के आप्शन पर क्लिक करना होगा जिसमें आपको Verify Payment के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको अपनी Transaction ID को भरकर स्क्रीन पर दिख रहे सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा
MP Online KIOSK Application फॉर्म का प्रिंट कैसे निकालें ?
नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप आसानी से अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल सकते है जैसे की :-
- प्रिंट निकालने हेतु आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको कियोस्क /नागरिक हेतु के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको आवेदन प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस्मेना आपको अपने Application ID को भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा
एमपी कियोस्क के पुन: भुगतान का सत्यापन कैसे करें ?
- यदि आप अपने आवेदन पत्र के पुन: भुगतान का सत्यापन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको कियोस्क /नागरिक हेतु के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको भुगतान पुन: सत्यापन का लिंक दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना MP Online Ref. नंबर भरकर Verify के बटन पर क्लिक करना होगा
मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें ?
- ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको पहले शिकायतें फिर शिकायतें दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके सामने शिकायत करने हेतु एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा
- विवरण भरने के बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा
MP Online KIOSK शिकायत पत्र की स्थिति कैसे जांचे ?
- शिकायत पत्र की स्थिति जांचने के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आपको शिकायतें > शिकायत की स्थिति देखे के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसपर आपको लॉग इन होना होगा जिसके बाद ही आप आसानी से अपने आवेदन पत्र की स्थिति को जाँच कर सकते है
एमपी कियोस्क ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर
- कस्टमर केयर (8:30 AM – 08:30 PM): 0755-6720200
- एमपीऑनलाइन कार्यालय दूरभाष क्रमांक: 0755 6720222
- कियोस्क संबंधी जानकारी हेतु: 0755-6644830-832