Delhi Ration Card Form 2023 Delhi Temporary Ration Coupon Apply Online Temporary Ration Card Status Online ration.jantasamvad.org – यदि आप दिल्ली के निवासी है तथा आप दिल्ली राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो आज हम आपको विस्तार से बताएँगे की कैसे आप दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। हाल ही दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गई है की अब दिल्ली का हर निवासी दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। यदि आप दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे लिखे हुए लेख के माध्यम से आसानी से दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
Contents
- 1 Delhi Ration Card Form | Delhi Temporary Ration Coupon
- 1.1 Delhi Ration Coupon 2023 | Delhi Temporary Ration Card Scheme | Delhi Food Coupon
- 1.2 Delhi 10 Kg Free Ration Yojana @ration jantasamvad org | Temporary e-Coupon Ration Card Status
- 1.3 आवेदन प्रकिया ? Delhi Ration Card Apply Online | Temporary Ration e Coupon Status Delhi
- 1.4 Online Apply for Temporary Ration Coupon
- 1.5 जरुरी दस्तावेज व पात्रता ? Delhi Temporary Ration Coupon Number | Temporary e Ration Coupon
- 1.6 Delhi Temporary Ration Coupon हेतु कैसे करें आवेदन | Temporary Ration Card
- 1.7 ई-कूपन से राशन कैसे प्राप्त करें | E-Coupon Delhi Ration Card Form | @ration.jantasamvad.org | Temporary Delhi Ration e Coupon Status Check
- 1.8 Temporary Ration E-Coupon List Check | New E-Ration Card Delhi | Delhi Free Ration Yojana
- 1.9 ration jantasamvad org पोर्टल के लाभ
- 1.10 Temporary Ration Card Helpline Number
Delhi Ration Card Form | Delhi Temporary Ration Coupon
Apply Online Delhi New Temporary Ration Card Apply Online nfs.delhi.gov.in Delhi Ration Card List राशन कार्ड की सहायता से आप न्यूनतम कीमत पर अनाज की प्राप्ति कर सकते है। दिल्लीवासियों के हितों का ध्यान रखते हुए सरकार खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही शुरू किया जा चुका है। जिसके की मदद आप दिल्ली नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
Delhi Ration Coupon 2023 | Delhi Temporary Ration Card Scheme | Delhi Food Coupon
दिल्ली सरकार द्वारा मई महीने में राशन वितरित किया जा रहा है इस महीने दिल्ली सरकार द्वारा सभी राशन कार्डधारकों को डबल राशन दिया जा रहा है यानी की यदि किसी परिवार को 10 किलों राशन मिलता था तो अब 20 किलों राशन मिलेगा यह दिल्ली सरकार द्वारा लिया गया बहुत ही लाभकारी फैसला है जोकि दिल्ली के सभी गरीब परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है
Delhi 10 Kg Free Ration Yojana @ration jantasamvad org | Temporary e-Coupon Ration Card Status
दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा राज्य के सभी लोगों को इस महीने दुगुना राशन दिया जा रहा है ताकि दिल्लीवासियों को राशन की प्राप्ति में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो केजरीवाल सरकार द्वारा लिया गया यह एक कल्याणकारी फैसला है
10 किलों फ्री राशन के साथ ही साथ सभी लोगों को एक जरूरी समान की किट भी मुहैया कराई जा रही है जिसमें उन्हें तेल, नमक, चीनी, मिर्च तथा नहाने का साबुन दिया जा रहा है यह सभी सामान फ्री में सभी दिल्लीवासियों को दिया जाएगा अगर आपके पास ई-कूपन है तो आपको यह सुविधा मिलेगी है इसके अलावा यदि आपके पास ई-कूपन या फिर दिल्ली राशन कार्ड नही है तब भी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते है
Temporary Ration Coupon Status Delhi Temporary Ration Card Form
यदि आपने अभी तक दिल्ली नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नही किया है तो आज ही दिल्ली टेम्पररी राशन कूपन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें तथा दिल्ली सरकार की फ्री राशन योजना का लाभ उठायें
दिल्ली सरकार द्वारा Delhi Food Coupon को जारी कर दिया गया है इन Delhi Food Coupon को हर क्षेत्र के सांसद और विधायकों को दिए जाएंगे जिनके माध्यम से अबतक Delhi Food Coupon वितरित किये जाएंगे Delhi Food Coupon के माध्यम से अब दिल्ली के हर एक निवासी को फ्री राशन दिया जाएगा तथा अब आपको आधार कार्ड की भी कोई जरूरत नही है
जरुरी दस्तावेज ? Temporary Ration Card | Temporary Ration Coupon Status | ration jantasamvad org
- मुखिया तथा परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड अनिवार्य है जिनका भी नाम शामिल करा जाना है
- आवेदनकर्ता के पास आय प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है यदि वह दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है
- पते का प्रमाण होना भी अनिवार्य है जिसके लिए आप अपना बिजली बिल या अन्य किसी भी बिल की मदद ले सकते है
- स्थाई निवास का पता होना अनिवार्य है (यदि आधार कार्ड से पते से अलग है)
विभाग | खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग |
राशन पत्रिका | Delhi दिल्ली राशन कूपन |
साल | 2023 |
अधिकारिक वेबसाइट | www.nfs.delhi.gov.in |
दिल्ली राशन कार्ड का प्रकार | एपीपी, बीपीएल, एएवाई, |
आवेदन मोड | ऑनलाइन ऑफलाइन |
अनुच्छेद श्रेणी | राशन पत्रिका |
आवेदन प्रकिया ? Delhi Ration Card Apply Online | Temporary Ration e Coupon Status Delhi
यदि आप Delhi Ration Card Form को भरना चाहते है तो आपको निम्नलिखित बातों का पालन करना होगा जैसे की –
Delhi Ration Card Form भरने के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा
अधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर आने के बाद आपको Download Forms के लिंक पर क्लिक करना होगा जैसाकि की नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया है
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Application Form for NFSA 2013 के सामने वाले लिंक Download के बटन पर क्लिक करना होगा
इसके बाद आपके सामने Delhi Ration Card Form खुल जाएगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड करना होगा
फॉर्म भरने के बाद आपको अपने नजदीकी राशन कार्ड दफ्तर जाकर अपने Delhi Ration Card Form को जमा कराना होगा
Online Apply for Temporary Ration Coupon
दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सभी परिवारों के हितों का ध्यान रखते हुए दिल्ली सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर एक लिंक को जारी कर दिया है जिसकी मदद से आप तुरंत ही Delhi Ration Card Form के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
ध्यान देने योग्य बात :- आप राशन की दुकान से राशन की प्राप्ति कर सकते है दिल्ली सरकार के आदेश द्वारा आपको राशन दिया जाएगा अगर आपके पास राशन कार्ड (Temporary Ration Card) नही है तो भी आपको राशन मिलेगा साथ ही साथ आप दिल्ली सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Delhi Temporary Ration Coupon के लिए आवेदन करना होगा जिसके बाद आप कुछ दिनों बाद आप राशन कार्ड की प्राप्ति कर सकते है
जरुरी दस्तावेज व पात्रता ? Delhi Temporary Ration Coupon Number | Temporary e Ration Coupon
- आधार कार्ड
- फोटोग्राफ
Delhi Temporary Ration Coupon हेतु कैसे करें आवेदन | Temporary Ration Card
Delhi Temporary Ration Coupon (Delhi Ration Card Form) के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
दिल्ली सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको Apply for Temporary Ration Coupon के लिंक पर क्लिक करना होगा जैसे की नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया है
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर भरकर नीचे दिख रहे Submit के बटन पर क्लिक करना होगा
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको मोबाइल पर आए OTP को भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने Delhi Ration Card Form खुल जाएगा जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर भर सकते है
जरुर पढ़ें :- राशन वितरण केंद्र के पते के साथ अपने फोन पर एक ई-कूपन या एक अद्वितीय नंबर प्राप्त होगा। इसके बाद आपको कूपन को मूल आधार कार्ड के साथ राशन केंद्र पर ले जाएं और अपना राशन ले सकते है।
राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करें
Temporary Ration Coupon अधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करें
ई-कूपन से राशन कैसे प्राप्त करें | E-Coupon Delhi Ration Card Form | @ration.jantasamvad.org | Temporary Delhi Ration e Coupon Status Check
- मोबाइल OTP से login करिए
- परिवार के सभी सदस्यों के विवरण, आधार नम्बर सहित, दर्ज कीजिए
- परिवार के मुखिया के आधार कार्ड का फोटो और परिवार का फोटो अपलोड करिए
- आपका ई-कूपन बनने के बाद, आपके मोबाइल पर SMS आएगा
- ई-कूपन को डाउनलोड करने के लिए SMS पर दिए गए लिंक पर जाएं
- नामांकित राहत केंद्र में जा कर, ई-कूपन और आधार कार्ड दिखा कर, राशन ले सकतें हैं
Temporary Ration Coupon Delhi Status | e Coupon Temporary Ration Card Delhi Beneficiary List
दिल्ली सरकार द्वारा Temporary Ration Coupon Delhi के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है यदि आप e Coupon Ration Card Delhi के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो दिल्ली सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा नि:शुल्क राशन की प्राप्ति कर सकते है
Temporary Ration E-Coupon List Check | New E-Ration Card Delhi | Delhi Free Ration Yojana
फ़िलहाल अभी दिल्ली सरकार द्वारा Temporary Ration E-Coupon List को जारी करने के बारें में किसी भी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नही की गई है अभी New E-Ration Card Delhi के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया को अधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया है यदि आप भी दिल्ली फ्री राशन योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप दिल्ली सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
ration jantasamvad org पोर्टल के लाभ
आप ration jantasamvad org पोर्टल की सहायता से Temporary Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस ration jantasamvad org पोर्टल को दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही लॉन्च किया है। जहाँ से आप दिल्ली ई-कूपन के लिए पंजीकरण फॉर्म भर सकते है।
Temporary Ration Card Helpline Number
Department of Food, Supplies and Consumer Affairs, |
Tel No. : 011 – 23378759 |
Official Website: http://fs.delhigovt.nic.in |
Helpline Number: 1800 – 11 – 0841 |
Official Email id: [email protected] |
हम आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई नए जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया इस अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरुर करें ताकि दिल्ली का हर दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ उठा सके तथा दिल्ली नए राशन कार्ड के आवेदन कर सके