Kerala Sahachari Scheme 2023 Online Application PDF Download

केरल के सभी विकलांग बच्चों (CWDs) के हितों को ध्यान में रखते हुए एक नई सरकारी योजना को शुरू करने का अधिकारिक ऐलान किया है। केरल सरकार की इस नई सरकारी योजना का नाम Kerala Sahachari Scheme 2023 है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएँगे की कैसे आप इस सरकारी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Kerala Sahachari Scheme 2023

केरल सरकार ने इस Kerala Sahachari Scheme हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया को शुरू कर दिया गया है। यदि आप इस सरकारी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। इतना ही नही आप अधिकारिक वेबसाइट पर पीडीऍफ़ फॉर्म को डाउनलोड भी कर सकते है।

इस Kerala Sahachari Scheme के अंतर्गत, विकलांग बच्चों (CWDs) की सहायता करने वाली NCC / NSS / SPC इकाइयों को प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा केरल के प्रत्येक जिले के लिए 40,000/- रूपये की धनराशि को आवंटित किया गया है।

Kerala Sahachari Scheme

इस सरकारी योजना से जुड़े विभिन्न प्रकार के दिशा-निर्देश को राज्य के सभी विधालयों में कार्यरत एनसीसी / एनएसएस / एसपीसी तय किए गए है। जो शिक्षा के साथ ही साथ पाठ्येतर गतिविधियों में अलग-अलग विकलांग छात्रों को सहायता प्रदान करेंगे।

इस लेख में हम आपको इस सरकारी योजना से जुड़ीं सभी प्रकार की जरुरी जानकारी बताएँगे। जिसकी मदद से आप इस स्कीम का लाभ आसानी से उठा सकते है।

Kerala Sahachari Scheme 2023 Application Form Download कैसे करें ?

यदि आप केरल सरकार की इस सरकारी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जैसे की :-

सबसे पहले आपको Kerala Social Justice Department की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको “Schemes” के बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “Sahachari scheme for encouraging NCC/ NSS/ SPC units assisting CWDs” के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसाकि की नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया है।

फिर आपको “Document” के सेक्शन में जाकर “Application Forms – Sahachari scheme for encouraging NCC/ NSS/ SPC units assisting CWDs” के लिंक पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके भर सकते है।

Kerala Sahachari Scheme के दिशा – निर्देश के लिंक

  1. सरकारी आदेश (GOs) – http://sjd.kerala.gov.in/DOCUMENTS/Order_new/GOs/30692.pdf
  2. आंतरिक आदेश – http://sjd.kerala.gov.in/DOCUMENTS/Order_new/Internal%20Orders/30712.pdf

Kerala Sahachari Scheme List कैसे देखें ?

यदि आप Kerala Sahachari Scheme List ऑनलाइन देखना चाहते है तो हमने आपकी सुविधा का ध्यान रखते हुए लेख के अंत में डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है जिसकी मदद से आप आसानी से लाभार्थी सूची में अपने नाम की ऑनलाइन जाँच कर सकते है

जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सबसे पहले वर्ष चयन करना होगा। जिस वर्ष की लाभार्थी सूची आप देखना चाहते है इसके बाद आपको अपने जिला के नाम का चयन करना होगा। चयन करते ही आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जाएगी जिसमें आप अपने नाम को देख सकते है।

लाभार्थी सूची देखने हेतु यहाँ क्लिक करें

उधेश्य

राज्य सरकार ने इस सरकारी योजना को इसलिए शुरू किया है ताकि राज्य के सभी विकलांग बच्चों की वित्तीय सहायता की जा सके। ताकि उन्हें अपना जीवनयापन करने हेतु अन्य किसी व्यक्ति पर निर्भर न रहना पड़े। साथ ही इस सरकारी योजना के चलते सभी विकलांग बच्चों की शिक्षा में सुधार लाया जा सकेगा। तथा उन्हें अपना जीवन में रोशनी भरने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कराया जाएगा।

Leave a Comment

error: