Punjab Anaj Kharid Portal Registration Online | पंजाब अनाज खरीद पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पंजाब अनाज खरीद पोर्टल क्या है | anaajkharid.in Portal –
पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सभी किसान भाईयों के हितों का ध्यान रखते हुए एक नए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए इस ऑनलाइन पोर्टल का नाम पंजाब आनाज खरीद पोर्टल है। इस ऑनलाइन पोर्टल (Punjab Anaj Kharid Portal Registration) पर पंजीकरण करने की प्रकिया को शुरू कर दिया गया है। यदि आप भी इस ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते है तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते है।
Contents
- 1 Punjab Anaj Kharid Portal Registration
- 1.1 पंजाब आनाज खरीद पोर्टल को किसके द्वारा शुरू किया गया
- 1.2 पंजाब आनाज खरीद पोर्टल से आवेदन शुल्क जमा कराने में होगी आसानी
- 1.3 पंजाब अनाज खरीद पोर्टल का उद्देश्य
- 1.4 पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के लाभ व विशेषता
- 1.5 पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पंजीकरण हेतु जरुरी पात्रता
- 1.6 पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पंजीकरण हेतु जरुरी दस्तावेज
- 1.7 पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें
- 2 आटा चक्की मिल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
- 3 📝 Farmer Registration Process
- 4 📄 Required Documents
- 5 📞 Helpline Numbers
Punjab Anaj Kharid Portal Registration
राज्य सरकार ने इस ऑनलाइन पोर्टल (Punjab Anaj Kharid Portal Registration) को राज्य के सभी किसानों के लिए शुरू किया है। ताकि वह बिना किसी परेशानी के आसानी से आनाज को खरीद व बेच सके। इस ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से पहले किसानों को अनाज को बेचने हेतु विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से पंजाब आनाज खरीद पोर्टल से जुड़ीं सभी प्रकार की जरुरी जानकारी देंगे। जिसकी मदद से आप इस ऑनलाइन पोर्टल पर आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।
पंजाब आनाज खरीद पोर्टल को किसके द्वारा शुरू किया गया
इस ऑनलाइन पोर्टल को राज्य के खाद आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा शुरू किया गया है। अब राज्य का कोई भी किसान आसानी से ऑनलाइन मोड के माध्यम से धान की अधिप्राप्ति कर सकेगा।
इतना ही नही पंजाब के इस Punjab Aanaaj Kharid Portal पर आसानी से आनाज को बेच सकेंगे। साथ ही साथ इस ही ऑनलाइन पोर्टल पर किसान मिलो के आवंटन तथा उनके पंजीकरण को कर सकते है।
पंजाब आनाज खरीद पोर्टल से आवेदन शुल्क जमा कराने में होगी आसानी
इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के कार्यों को भी आसानी से किया जा सकेगा। जैसेकि आवेदन शुल्क को ऑनलाइन जमा करना तथा अपने स्टॉक की ऑनलाइन निगरानी रखना आदि। इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप आर्थिया पंजीकरण तथा मिलर पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते है। तथा इसके लिए किन जरुरी बातों का ध्यान रखना होगा।
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल का उद्देश्य
राज्य सरकार के इस ऑनलाइन पोर्टल (Punjab Anaj Kharid Portal Registration) को शुरू करने के मुख्य उधेश्य खाद्य पर्दाथों का सुचारू रूप से वितरण करना है। जिसके माध्यम से राज्य के किसानों के बड़ी संख्या में खाद धान एकत्रित किया जा सकेगा।
पंजाब आनाज खरीद पोर्टल सम्पूर्ण रूप से अर्थिया, आटा चक्की मिल के लिए आवेदन करने वाले किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। इस ऑनलाइन आनाज खरीद पोर्टल (Punjab Anaj Kharid Portal Registration) के माध्यम से राज्य के किसानों की विभिन्न प्रकार की समस्या खत्म हो जाएगी।
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के लाभ व विशेषता
- पंजाब की राज्य सरकार द्वारा पंजाब अनाज खरीद पोर्टल (Punjab Anaj Kharid Portal Registration) को अधिकारिक रूप से शुरू किया गया है।
- इस ऑनलाइन पोर्टल का सम्पूर्ण रूप से संचालन राज्य के खाद आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा किया जा रहा है।
- अब राज्य का कोई भी किसान/ नागरिक आसानी से धान की अधिप्राप्ति को ऑनलाइन मोड के माध्यम से कर सकता है।
- इस ऑनलाइन आनाज खरीद पोर्टल के माध्यम से इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा की देश में सुचारू रूप से खाद पर्दाथों का वितान हो रहा है या नही।
- राज्य सरकार ने इस ऑनलाइन पोर्टल को आर्थिय, आटा चक्की मिलो के लिए आवेदन करने वाले किसानों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है।
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पंजीकरण हेतु जरुरी पात्रता
- यदि कोई किसान इस Punjab Aanaaj Kharid Portal Registration Online फॉर्म भरना चाहता है तो उसका मूल रूप से पंजाब का निवासी होना अनिवार्य है।
- केवल वह किसान ही इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है जिनके पास आय तथा फसल उत्पादन का विवरण है।
- सबसे जरुरी बात यदि कोई आवेदनकर्ता इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहता है तो उसकों सरकार द्वारा निर्धारित किए गए दिशा निर्देश का पालन करना होगा।
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पंजीकरण हेतु जरुरी दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड कॉपी
- कैंसिल चेक
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- राशन
- आय प्रमाण पत्र लाइसेंस कॉपी
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें
यदि आप आर्थिया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित बातों का पालन करना होगा जैसे की –
- ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले पंजाब आनाज खरीद (Punjab Anaj Kharid Portal Registration) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको ‘आर्थिया रजिस्ट्रेशन’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर भरकर Enter के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे आपको खाली स्थान पर भरकर Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा। जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा।
आटा चक्की मिल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
यदि आप आटा चक्की मिल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित बातों का पालन करना होगा जैसे की –
- आटा चक्की मिल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु आपको सबसे पहले पंजाब आनाज खरीद की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको ‘मिलर रजिस्ट्रेशन’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ‘रजिस्ट्रेशन’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने दो विकल्प खुलेंगे जिसमें आपको अप्लाई फॉर प्रोविजनल परमिशन है तथा फाइनल रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यू राइस मिल है। आप अपनी जरूरत के अनुसार चयन करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जिसकों आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा।
To register on the Punjab Anaaj Kharid Portal for the 2025–2026 procurement season, follow these steps:
📝 Farmer Registration Process
-
Visit the Official Portal: Navigate to the Punjab Anaaj Kharid Portal.
-
Access Farmer Registration: Click on the “Farmer Registration” link or directly go to farmerregistration.anaajkharid.in.
-
Initiate Registration:
-
Enter your Aadhaar Number or Anaaj Kharid ID.
-
An OTP will be sent to your registered mobile number.
-
Enter the OTP to proceed with authentication.
-
-
Fill in Required Details:
-
Personal Information: Name, Father’s/Husband’s Name, Gender, Caste.
-
Contact Details: Mobile Number, Residential Address (State, District, Tehsil, Village/City).
-
Land Details: Information about the land under cultivation.
-
Bank Details: Bank Account Number, IFSC Code, and upload a canceled cheque or front page of the passbook.
-
Submit the Form: After filling in all the details, click on the “Submit” button to complete the registration process.
-
📄 Required Documents
Ensure you have the following documents ready for registration:
-
Aadhaar Card
-
Residence Proof (e.g., Ration Card, Voter ID)
-
PAN Card
-
Bank Passbook or Canceled Cheque
-
Passport-size Photograph
-
Income Certificate (if applicable)
📞 Helpline Numbers
For assistance or queries related to the Anaaj Kharid Portal, you can contact the helpline numbers:
-
77430-11156
-
77430-11157
-
77430-11158
-
77430-11159
These lines are operational on all working days from 9:00 AM to 7:00 PM.
By registering on the Anaaj Kharid Portal, farmers can ensure timely and direct payments for their produce, streamline the procurement process, and access various benefits provided by the Punjab government.Krishi Jagran
If you need further assistance or have specific questions about the registration process, feel free to ask!