Rajasthan rajssp status | Rajasthan Pension Yojana | Rajasthan Pension Application Form | rajssp.raj.nic.in सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – आज हम आपको अपने इस लेख में राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बारें में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। की कैसे आप भी राजस्थान सरकार की इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकते है। राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई यह एक कल्याणकारी पेंशन योजना है। जिसे राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों के हितों का ध्यान रखते हुए शुरू किया गया है। सरकार द्वारा इस सामाजिक सुरक्षा योजना को इसलिए शुरू किया है ताकि राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों को इस पेंशन योजना का लाभ मिल सके। तथा इस पेंशन योजना के अंतर्गत, मिलने वाली धनराशी सी वह अपनी निजी जरूरतों को पूरा सके। जिसके लिए उन्हें किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर न रहना पढ़े।
rajssp
वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही साथ राजस्थान सरकार की इस सरकारी योजना का लाभ राज्य के सभी विकलांग ,तलाकशुदा ,वृद्जन पुरुष और महिलाओ को भी दिया जाएगा। इस सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत, सभी लाभर्थियों को पेंशन के रूप में प्रतिमाह वित्तीय सहायता प्रदान कराई जाएगी। इस सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं के बारें में जानने को मिलेगा। जैसेकि मुख्यमंत्री वृद्जन सम्मान पेंशन योजना, एकल नारी सम्मान पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना ,लघु एवं सीमांत कृषक वृद्जन पेंशन योजना इत्यादि।
rajssp – सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान
राज्य सरकार ने अपनी इस सरकारी योजना (rajssp) के अंतर्गत, राजस्थान के सभी वृद असहाय ,विकलांग ,विधवा पुरुष और स्त्रियों के नाम को शामिल किया है। इन सभी वर्गों को इस लाभकारी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही साथ इस Rajasthan Social Security Pension Scheme 2020-21 का लाभ राज्य के सभी जाति और वर्ग(सामान्य वर्ग ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग ) के पुरुष और महिलाओ को उनकी आयु को ध्यान में रखते हुए दिया जाएगा। इस सामाजिक पेंशन योजना के अंतर्गत, मिलने वाला पैसा सीधा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना – rajssp Online Portal
राजस्थान सरकार की इस मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना का लाभ राज्य के उन ही महिलाओं को मिलेगा। जिनकी आयु 55 वर्ष या उससे अधिक है। इसके अलावा, अगर हम पुरुषों की आयु की बात करें तो इस योजना का लाभ उठाने हेतु उनकी न्यूनतम आयु 58 वर्ष तय की गई है। इन सभी लाभार्थियों को इस मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना rajssp के अंतर्गत प्रतिमाह 750 रूपये की धनराशी दी जाएगी। साथ ही साथ जिस भी महिला या पुरुष की आयु 75 वर्ष या उससे अधिक है उन्हें प्रतिमाह इस योजना rajssp के अंतर्गत पेंशन के रूप में 1000 रूपये की धनराशी प्रदान कराई जाएगी।
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना – Rajasthan Old Age Pension Scheme
राजस्थान की इस वृद्धावस्था पेंशन योजना के माध्यम से सभी लाभार्थियों को मिलनी वाली धनराशी ऑनलाइन ही लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी। इसलिए आपको ध्यान रखना होगा की जिस समय आप इस सरकारी पेंशन योजना के लिए आवेदन करेंगे। उस समय अपना बैंक अकाउंट नंबर ध्यानपूर्वक भरें। इस सरकारी योजना rajssp portal का लाभ उन ही लाभार्थियों को दिया जाएगा। जिनकी वार्षिक आय 48 हजार रूपये से कम है।
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की rajssp पोर्टल की ऑनलाइन जाँच कैसे करें
यदि आप rajssp पोर्टल पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की ऑनलाइन जाँच करना चाहते है तो आपको नीचे दी गई कुछ बातों का पालन करना होगा जैसे की –
- सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट rajssp पर जाना होगा जिसका लिंक हमनें अपनी पोस्ट के नीचे दिए हुआ है
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको ऊपर दिख रहे ‘Eligibility Criteria’ के लिंक पर क्लिक करना होगा
राज्य पेंशन योजनाएं
क्रम संख्या | विवरण | मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना | मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना | मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना | लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना |
1 | पात्रता | 55 वर्ष व अधिक आयु की महिला58 वर्ष व अधिक आयु का पुरुष | 18 वर्ष व अधिक आयु की विधवा/तलाकशुदा/परित्यकता महिला | किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या उससे अधिकप्राकृतिक रूप से बोने – 3 फीट 6 इंच से कमहिजड़ापन से ग्रसित | 55 वर्ष व अधिक आयु की महिला58 वर्ष व अधिक आयु का पुरुषलघु एवं सीमांत कृषक की परिभाषा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के तहत खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार के परिपत्र दिनांक 31.8.2013 के अनुरूप |
2 | वार्षिक आय सीमा | रु.48000/- | रु.48000/- | रु.60000/- | |
3 | प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ | 75 वर्ष से कम को ₹75075 वर्ष व अधिक को ₹1000 | 18 वर्ष या उससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम को ₹50055 वर्ष या उससे अधिक किंतु 60 वर्ष से कम को ₹75060 वर्ष या उससे अधिक किंतु 75 वर्ष से कम को ₹100075 वर्ष या उससे अधिक को ₹1500 | 55 वर्ष से कम की आयु की महिला एवं 58 वर्ष से कम की आयु के पुरुष को ₹75055 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला, 58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का पुरुष किंतु 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को ₹100075 वर्ष व उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को ₹1250कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को ₹1500 | 75 वर्ष से कम को ₹75075 वर्ष व अधिक को ₹1000 |
राष्ट्रीय पेंशन योजना
क्रम संख्या | विवरण | इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना | इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना | इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना |
1 | पात्रता | बीपीएल परिवारों के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के महिला अथवा पुरुष | बीपीएल परिवारों की 40 वर्ष व उससे अधिक आयु की विधवा महिला | बीपीएल परिवारों के 18 वर्ष व उससे अधिक आयु के 80% या उससे अधिक निशक्तता वाले निशक्त व्यक्ति |
2 | वार्षिक आय सीमा | केंद्र सरकार की बीपीएल सूची में सूचीबद्ध | केंद्र सरकार की बीपीएल सूची में सूचीबद्ध | केंद्र सरकार की बीपीएल सूची में सूचीबद्ध |
3 | प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ | 60 वर्ष या उससे अधिक किंतु 75 वर्ष से कम को ₹75075 वर्ष व अधिक को ₹1000 | 40 वर्ष या उससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम को ₹50055 वर्ष या उससे अधिक किंतु 60 वर्ष से कम को ₹75060 वर्ष या उससे अधिक किंतु 75 वर्ष से कम को ₹100075 वर्ष या उससे अधिक को ₹1500 | 18 वर्ष या उससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम की महिला एवं 58 वर्ष से कम के पुरुष को ₹75055 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला, 58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का पुरुष किंतु 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को ₹100075 वर्ष व उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को ₹1250कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को ₹1500 |
जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना के बारें में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी जैसाकि ऊपर दिए गए टेबल में दर्शाया गया है
अधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करें
आशा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप राज्य सर्कार्र या केंद्र सरकार की अन्य की सरकारी योजना के बारें में जानना चाहते है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है