बिजली बिल कैसे चेक करें | Uttar Pradesh bijli Bill kase check kare

क्या आपको पता है की आप Uttar Pradesh bijli Bill ऑनलाइन चेक कर सकते हो | उत्तर प्रदेश के Uttar Pradesh Power Corporation Limited ने online electricity bijli bill कर दिया है | अब आप घर बैठे ही उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक कर सकते हो | हम आपको इस लेख में बताएँगे की उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें | उसके लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा |

बिजली बिल कैसे चेक करें 2023 ?

सभी के घर में बिजली मीटर तो लगा ही होता है | उसकी मीटर की सहायता से आप अपना बिजली बिल जमा करते हो | लेकिन कई बार ऐसा होता है की आपका bijli Bill नहीं मिल पता | जिससे आप अपना bijli Bill कितना आया है देखने में असमर्थ होते है इस कारण को देखते हुए UPPCL एक पोर्टल को लॉच किया है |

uppclonline ( बिजली बिल कैसे चेक करें )

इस वेबसाइट के द्वारा आप घर बैठे ही online electricity bijli bill check kar sakte ho | हमने निचे इस लेख में बताया है की आप किस तरीके से Uttar Pradesh bijli bill online check कर सकते हो | bijli bill चेक करने के सारे आसान तरीके है तो जानते हो |

Bijli Bill online Pay

अगर आप Bijli Bill online Pay करना चाहते हो तो आप इन तरीके से बिजली बिल जमा कर सकते हो |

  • paytm
  • upi
  • google pay
  • Debit Card
  • Credit card
  • NetBanking
  • Customer service Point

बिजली बिल चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप बिजली बिल ऑनलाइन जमा करना चाहते हो तो आपको इन दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी |

  • Bijli Bill Account Number
  • internet banking or Paytm
  • internet connection

उत्‍तरप्रदेश बिजली बिल कैसे देखें?

  • दोस्तों अगर आप बिजली बिल चेक करना चाहते हो तो आपको हमारे इन चरणों का पालन करना होगा
  • सबसे प्रथम आपको उत्तर प्रदेश की उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा |
  • उसके बाद आपको होम पेज पर बिल भुगतान/बिल देखे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
  • उस पेज पर आपको Bijli Connection का 12 अंको का नंबर लिखना होगा |
  • उसके बाद आपको captcha code को भरना होगा |
  • सारी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Bijli bill खुल जायेगा |
  • इसमें आपकी बिल की सारी जानकारी खुल जाएगी | आप बिजली के बिल को डाउनलोड भी कर सकते हो |

Bijli Bill Account Number Kaise Dekhe

अगर आप Online Bijli Bill जमा करना चाहते हो तो आपको अपने Bijli Bill Account Number की जरुरत पड़ेगी | हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार अपना Bijli Bill Account Number चेक कर सकते हो |

  • अगर आप Bijli Bill Account Number पता करना चाहते हो तो आप टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके भी पूछ सकते हो |
  • या पके पास आपका की बिजली बिल है तो उस पर 12 अंको का नंबर लिखा होता है वही Bijli Bill Number होता है |

इन तरीके से आप Bijli Bill Account Number जान सकते हो |

FAQ Uttar Pardesh Bilji Bill

यूपी का बिजली का बिल कैसे देखें?

अगर आप बिजली बिल चेक करना चाहते हो तो आपको UPPCL की आधारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हो |

क्या यूपी बिजली बिल की ऑनलाइन जाँच करने के लिए हमें किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?

नहीं |

बिजली बिल चेक करने वाला ऐप ?

PHONE PAY , GOOGLE PAY ETC इन ऍप के द्वारा बिजली बिल चेक कर सकते हो |

Disclaimer

दोस्तों हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गई  ( bijli biil kase check kare ) की जानकारी आपको अच्छी तरीके से समझ आई होगी | अगर आपको हमारे द्वारा दी गई कुछ भी जानकारी समझने में परेशानी आती है तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी समस्या को बता सकते है |अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो शेयर जरूर करे | सरकारी योजनाओ की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए govschemes.in से जुड़े रहे |

Leave a Comment

error: